Friday, 25 March 2011

सिरसा की तारा बाबा कुटिया में शिवरात्रि व श्री तारा बाब जी के जन्मदिवस पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ इसकी शुरुवात ग्रह राज्य मंत्री  गोपाल कांडा ने दीप प्रव्जलित करके की साथ ही इस मोके पर श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भी मोजूद रहे इस कार्यक्रम में जानेमाने गायक शंकर साहनी ने बाबा का गुणगान किया देर रत तक चले इस कार्यकम में स्थानीय निकाय मंत्री गोपाल कांडा का पूरा परिवार मोजूद रहा
भगतो का उत्साह इस मोके पर देखते ही बन रहा था बाबा जी के भजनों पर सभी ने जमकर नृत्य कियस