Tuesday, 31 January 2012

चार महीने बाद अपने बिछड़े हुए परिवार से मिलवाया



सिरसा-भाई कन्हैया आश्रम में एक ओर महिला को चार महीने बाद अपने बिछड़े हुए परिवार से मिलवाया है। आश्रम संचालक गुरविंद्र सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 15 अक्तूबर को सिरसा के खैरपुर  क्षेत्र से एक प्रौढ महिला को लावारिस हालत में घूमते हुए देख कर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस महिला को कन्हैया आश्रम में भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि आश्रम में मनोरोग विशेषज्ञ डा. अमित नारंग ने इस महिला का उपचार किया तथा आश्रम के सेवादारों ने इसकी देखभाल की। उपचार के बाद इस महिला ने अपनी पहचान दलजीत कौर निवासी गिदडबाहा के रूप में करवाई। दलजीत कौर ने बताया कि उसके बेटे अरविंद्र की गिदड़बाहा बस अड्डे के पास कपड़े की दुकान है। इस पहचान के आधार पर आश्रम के सेवादार गुरमीत सिंह, बलराज सिंह बाजवा तथा गुरविंद्र सिंह इस महिला के साथ गिदडबाहा गए जहां दलजीत कौर ने अपना घर पहचान लिया। जैसे ही दलजीत कौर के घर पर दस्तक दी गई तो उसकी बेटी मनदीप कौर ने दरवाजा खोला और मां बेटी एक दूसरे को देखकर खुशी से झूम उठी। मनदीप कौर ने बताया कि करीब छह माह पहले उसकी मां दलजीत कौर मानसिक रूप से बीमार होकर घर से गायब हो गई थी तथा उनका पूरा परिवार अपनी मां को ढूंढकर थक गया। उन्होंने बताया कि अभी वे तलाश कर रहे थे और सबकुछ भगवान के भरोसे छोड़ा हुआ था आज भगवान ने उनकी सुन ली और फिर से परिवार में खुशियां लौट आई। मनदीप कौर ने भाई कन्हैया आश्रम व मानव सेवा ट्रस्ट संचालकों का दिल से आभार व्यक्त किया है।