Friday, 23 December 2011

'कुत्ता' बनना चाहती हैं मिशेल ओबामा

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा अगले जन्म में कुत्ता बनना चाहती हैं। मिशेल ने कहा कि उनके कुत्ते बो की जिंदगी मजेदार है। वह पुर्तगाली वाटर डॉग नस्ल का कुत्ता है। 

एक टीवी साक्षात्कार में मिशेल से जब यह पूछा गया कि वो अगले जन्म में क्या बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि वो अपने पालतू कुत्ते बो के रूप में जन्म लेना चाहेंगी।

इसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति बराक ओबामा से जब पूछा गया कि वह कब झूठ बोलते हैं तो उन्होंने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत मेलजोल के दौरान वह झूठ बोलते हैं।

वह ये झूठ तब बोलते हें जब कोई उनसे अपने बारे में पूछता है कि वह किसी विशेष परिधान में कैसा दिख रहा है? ओबामा और मिशेल छुट्टियों में आने वाले एक विशेष टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान ये जवाब दे रहे थे।

ओबामा से जब पूछा गया कि मिशेल को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा किस बात पर झुंझलाहट आती है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं मिशेल ने इसी प्रश्न के जवाब में कहा कि उनके वजहों की सूची बहुत लंबी है।

टीम अन्ना को रामलीला मैदान पर अनशन की अनुमति

टीम अन्ना को दिल्ली पुलिस ने 27 दिसम्बर से पांच दिन तक रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी है। इस दौरान अन्ना हजारे मुंबई में अनशन करेंगे।

टीम अन्ना के एक प्रमुख सदस्य ने कहा कि हमें पांच दिन के लिए अनुमति मिली है। इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि 27 तारीख से अन्ना हजारे मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान उनके समर्थक यहां अपना प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर टीम अन्ना ने जो जवाब दिए उसके बाद ही उन्हें यह अनुमति मिल पाई है। पुलिस ने उनसे प्रदर्शन के दौरान आसने वाले वीवीआईपी की संख्या और उनके नामों जैसी कुछ जानकारियां मांगी थीं।

टीम अन्ना से पुलिस ने आठ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। पुलिस का कहना था कि टीम अन्ना ने आवेदन करते समय इन जानकारियों को मुहैया नहीं कराया था।

पुलिस ने टीम अन्ना से 27 दिसम्बर से पांच जनवरी तक प्रतिदिन के कार्यक्रम का ब्यौरा और वहां आने वाले संभावित लोगों की संख्या से संबंधित जानकारी की मांग की है।

इसके साथ ही टीम के सदस्यों से मंच पर बैठने वाले सदस्यों के नाम और मैदान के भीतर और बाहर पार्क होने वाली गाड़ियों की संख्या की भी जानकारी मांगी है

धमकी के बाद टीवी पत्रकार को सरकार ने मुहैया कराई सुरक्षा


इस्‍लामाबाद : पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने यह जानकारी दी। ‘जियो टीवी’ के प्रस्तोता हामिद मीर ने बुधवार को कहा था कि उनके शो में सुरक्षा प्रतिष्ठानों की आलोचना किए जाने के बाद से उन्हें धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं।

मीर ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए सुरक्षा प्रतिष्ठान जिम्मेदार होंगे। मलिक ने गुरुवार को मीर को दी गई धमकियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार मीर व पत्रकार बिरादरी के लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक मलिक ने कहा, ‘‘सरकार ने इस मुद्दे को गम्भीरता से लिया है और पुलिस उपाधीक्षक को मीर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच के लिए सांसदों की एक समिति गठित की गई है। इस बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी मीर को मिली धमकियों के मामले की जांच का आदेश दिया है। मीर ने न्यूयार्क में ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ (सीपीजे) को भी अपना संदेश भेजा है। समिति ने इस पर तुरंत एक ब्‍लॉग जारी कर मीर को धमकी दिए जाने की निंदा की है और पाकिस्तानी सरकार पर पूर्व में कई पत्रकारों को मिलीं इसी तरह की धमकियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।