सर्वाधिक दिल के ईको करने, बल्ड प्रेशर जांचने, कोलेस्ट्राल जांचने तथा शुगर जांच में बनाए विश्व कीर्तीमान
डेरा के नाम अब तक बने कुल 10 विश्व रिकार्ड
सिरसा। मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के नाम चार और विश्व कीर्तीमान जुड़ चुके है। गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड, इंग्लैंड से आए अधिकारी ने 23 व 24 जनवरी को आयोजित फ्री ब्लड प्रेशर, डाप्लर, डाईबिटीज तथा कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर के दौरान बने चार विश्वरिकार्डों को मान्यता प्रदान की। गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के अधिकारी श्रीमान जेक बु्रकबेंक ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को प्रमाणपत्र भेंट किए। वर्णनीय है कि इससे पूर्व रक्तदान, पौधारोपण तथा आंखों की जांच के लिए डेरा सच्चा सौदा के नाम छह गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड है। इस प्रकार अब तक कुल 10 वल्र्ड रिकार्ड डेरा सच्चा सौदा के नाम बन चुके है।
डेरा सच्चा सौदा में परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में 23 व 24 जनवरी को शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवेल्पमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित फ्री ब्लड प्रेश व डोप्लर जांच तथा डायबीटिज व कोलेस्ट्रोल जांच शिविर में अमेरिका व देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा की गई जांच कार्य के दौरान दो दिनों में एक, दो नही बल्कि चार विश्व कीर्तीमान एक साथ बने।
इंग्लैंड से आए गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के समीक्षक अधिकारी (एडज्यूसिकेटर) श्रीमान जेक बु्रकबेंक ने अपनी निगरानी में बने इस विश्व कीर्तीमानों को स्वीकार किया तथा इस विश्व रिकार्डों से संबधित प्रमाणपत्र पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को भेंट किए।
श्री जेक बु्रकबेंंक ने इन विश्व रिकार्डों की घोषणा करते हुए बतलाया कि डेरा सच्चा सौदा में 23 जनवरी को आयोजित जांच शिविर में 12 घंटे में दिल के सर्वाधिक ईको करने के लिए 50 लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परंतु डेरा में आयोजित चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों ने रिकार्ड स्थापित करते हुए 525 लोगों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इस तरह का कोई रिकार्ड पूरी दूनियां में नही बना है।
श्रीमान जेक बु्रकबेंक ने बताया कि इसके अलावा 23 जनवरी को ही 24 घंटे में रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) की जांच करने का रिकार्ड स्थापित करते हुए 14910 लोगों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इस समयावधि में 7607 लोगों की जांच का विश्वरिकार्ड था।
गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड से आए अधिकारी ने बतलाया कि डेरा सच्चा सौदा के नाम तीसरा व चौथा विश्वकीर्तीमान का रिकार्ड 24 जनवरी को आयोजित जांच शिविर में बने। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में सर्वाधिक डाइबीटिज जांच करने का पुराना रिकार्ड 1220 लोगों का है, परंतु डेरा में आयोजित जांच शिविर में इस समयावधि में 6562 लोगों की जांच की गई।
इसके साथ ही इस जांच शिविर में 24 घंटों में सर्वाधिक कोलेस्ट्राल जांच करने का विश्व रिकार्ड भी बना है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 24 घंटे में 747 लोगों की जांच का रिकार्ड था परंतु डेरा में आयोजित चिकित्सा शिविर में इस शिविर में 6562 लोगों की जांच की गई।
इस अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि इन्सांनियत की सेवा के लिए बहुत सारे रिकार्ड बनने चाहिए, पूरा संसार उनका अनुसरण करें तथा शांति फैले। उन्होंने कहा कि रिकार्ड बनाना नही बल्कि इंसानियत का भला करना ही उनका लक्ष्य है। पूज्य गुरूजी ने चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने के लिए अमेरिका व अन्य देशों तथा भारत के विभिन्न राज्यों से आए सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों को अपना आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरूजी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा में अनेक रिकार्ड बनते रहते है। उन्होंने बताया कि मात्र 3-4 घंटों में 1 लाख 13 लोगों ने नशा छोडऩे का प्रण लेना भी अपने आप में रिकार्ड है। श्रीमान जेक ब्रुकबेंक ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा बनाए गए विश्व रिकार्डों के लिए बधाई दी तथा कहा कि उन्हें डेरा सच्चा सौदा में आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ है।
वर्णनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के नाम 6 विश्व कीर्तीमान है। 7 दिसम्बर 2003 को 8 घंटों में सर्वाधिक 15,432 यूनिट रक्तदान करने के लिए गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया। 10 अक्तूबर 2004 को 17921 यूनिट रक्तदान करने के लिए , 8 अगस्त 2010 को मात्र 8 घंटों में 43732 यूनिट रक्तदान करने के लिए गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया। 15 अगस्त 2009 को मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने के लिए तथा 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करने के लिए विश्व कीर्तीमान स्थापित हुए। 12 दिसम्बर 2010 को 4603 लोगों की जांच का सर्वाधिक आंखे जांचने का रिकार्ड भी डेरा सच्चा सौदा के नाम है।