लोहड़ी का त्यौहार पुरे उत्तर भारत में १३ जनवरी को बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है,लेकिन सिरसा की महिलाओ की समिति ने लोहड़ी के इस त्यौहार को सिरसा में अपने ही अंदाज़ से मनाया.लोहरी के इस कार्यक्रम में महिलाओं के साथ साथ बच्चो ने भी खूब मज़ा लिया.
लोहड़ी का त्यौहार पुरे उत्तर भारत में १३ जनवरी को बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है,लेकिन सिरसा की महिलाओ की समिति ने लोहड़ी के इस त्यौहार को सिरसा में अपने ही अंदाज़ से मनाया.लोहरी के इस कार्यक्रम में महिलाओं के साथ साथ बच्चो ने भी खूब मज़ा लिया.
लोहड़ी के इस कार्यक्रम का आयोजन सिरसा की महिला समिति द्वारा किया गया जिसमे काफी संख्या में महिलाओं और बच्चो ने हिस्सा लिया .इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चो के मनोरंजन के लिए कई गेमो का आयोजन भी किया गया.गेमो में तम्बोला,म्यूजिकल चेयर,व् कई रोमांचक गेमो को शामिल किया गया.कार्यक्रम में महिलाए पंजाबी गीतों की धुनों पर खूब नाची वही गेमो में विजेता रहने वालो को पुरूस्कार स्वरुप उपहार भी दिए गए.