Sunday, 8 January 2012

सिरसा में भाई कन्हिया ट्रस्ट द्वारा बनाये गया (मंदबुधि व बेसहारा ओरतो का) आश्रम का उद्घाटन समारोह


सिरसा 9 जनवरी - सिरसा के भाई कन्हैया ट्रस्ट का छठा वार्षिक समारोह व भाई कन्हैया आश्रम (मनंबुद्वि व बेसाहारा औरतो व बच्चो )का शुभांरभ बड़ी हर्षोल्लास से किया गया कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर आल इंडिया पिंगलवाडा सोसायटी की चेयरपर्सन डा. बीबी इन्द्रजीत कौर ने बतौर मुख्याातिथि शिरकत की वही अतिरिक्त उपायुक्त डी. के बेहरा व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही शहरी ब्लाक प्रधान भूपेश मैहता, जिला इनेलो प्रधान पदम जैन, नगर पार्षद रमेश मेहता, अनिल बांगा, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह, स. सुरेन्द्र सिंह बैदवाला, सुरेश कुक्कू सहित अनेको समाजिक संस्था के सदस्य व अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
 समारोह का आगाज दीप प्रवज्जजित करके किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य भूप सोनी ने ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यो के बारे में सभी को बताया व आए हुए अतिथियो का स्वागत किया भूप सिंह ने बताया की इस आश्रम में बेसाहरा व मनंबुद्वि महिलाओं व बच्चों को आसरा दिया जाता है और जब वे ठीक होती है तो उनके घर का पता करके उन्हे उनके घर भेज दिया जाता है वही सदस्यो ने बताया की इसके अलावा ट्रस्ट सिविल हास्पीटल में दाखिल मरीजो को दूध, भोजन व फल की सेवा देती है । भाई कन्हैया आश्रम के प्रधान गुरविन्द्र सिंह ने बताया की ट्रस्ट के सदस्य हमेशा मानवता भलाई के कार्यो में आगे रहते है और उनकी संस्था की चार एंबुलैंस पिछले 4 सालो को अपनी नि:शुल्क सेवा दे रही है यहां तक की हर तीसरे महीन रक्तदान कैंप भी लगाया जाता है जिसमें की काफी संख्या में लोग रक्तदान करते है
        मुख्यातिथि के तौर पहुंची आल इंडिया पिंगलवाडा सोसायटी की चेयरपर्सन डा. बीबी इन्द्रजीत कौर ने बताया की उनके आश्रम भी इस तरह की अनेको बेसाहारा औरते है लेकिन समाज के लोगो को कलंक बताते हुए उन्होने कहा की आज के मां बाप अपने बच्चो के बारे में इतना सोचते पर बेटे उन्हे घर से निकालकर उन्हे बेसाहरा बना देते हैै। यहां तक की 9 महीने पेट में रखकर पालने वाली मां को भी मिन्टो में घर से बाहर निकाल देते है क्या इसी लिए मां अपने बच्चे को पालपोस कर बडा करती है साथ ही बीबी इन्द्रजीत कौर ने लोगो को समाज में फैल रही बुराइयो से भी अवगत करवाया और लोगो से आवहान किया की वे बुराई छोड अच्छाई की और चले साथ ही डा. इन्द्रजीत कौर ने गुरू नानक देव जी जीवनी के बारे में भी लोगो को बताया ।

        इस मौके पर कार्यक्रम में आए संस्था के सदस्यो व गणमान्य लोगो को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में आश्रम के सेवादार रंजीव गर्ग , ऋषिपाल जिंदल, हरबंस लाल जिंदल, भूप सिंह सोनी, बलराज सिंह बाजवा, हरदेव सिंह ध्ंाजल, मा. नछत्र सिंह, गुरशरण कालडा, राजेश बजाज, मल्लसिंह पटवारी, संजय सिंगला, संजीव जैन एडवोकेट, मेंघनाथ शर्मा, अर्जुन शर्मा, अवनीश कालडा, कृष्ण सिंगला, गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।








No comments: