Wednesday, 20 March 2013
राजकीय महिला बहुतकनीकी में इंटर पोली उत्सव का रंगारंग शुभारंभ
राजकीय महिला बहुतकनीकी में आज 35 वां इंटर पोली उत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम में सांसद डा. अशोक तंवर की धर्मपत्नी श्रीमती अवंतिका माकन तंवर मुख्यातिथि थी तथा अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य राजबीर सिंह कादियान ने की। सर्वप्रथम श्रीमती तंवर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और विद्यार्थियों को अपना संदेश दिया। श्रीमती तंवर ने कहा कि आज महिलाओं के लिए विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं तथा महिलाएं प्रभावी ढंग से सशक्तिकरण की ओर बढ रही हैं। उन्होंने कहा कि सांसद अशोक तंवर ने इस क्षेत्र
में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अंथक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि इस कालेज से उनकी भी अनेक यादें जुड़ी हुई हैं। श्रीमती तंवर ने 3 दिवसीय उत्सव के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। मुख्यातिथि व प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कालेज प्राचार्य राजबीर सिंह कादियान ने कहा कि इस समारोह में प्रदेशभर से सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बहुतकनीकी विद्यार्थी शिरकत कर रहे हैं तथा यह कार्यक्रम लगातार 3 दिनों तक पूरी पारदर्शिता व अनुशासन के बीच संपन्न होगा ऐसी आशा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सह आयोजक राजकीय बहुतकनीकी कालेज ब्वॉयज के प्राचार्य सुधीर गिल्होत्रा का भी आभार व्यक्त किया। मंच संचालन करते हुए जितेंद्र चौहान और विपुल पंत ने कार्यक्रम को निरंतर रोचक और ज्ञानवर्धक बनाए रखा। सर्वप्रथम इसी कालेज की छात्रा शिवानी ने मां सरस्वती की पूजा के रूप में भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया और उसके बाद पुरूषों के एकल लोक नृत्य मुकाबले शुरू करवाए गए। साथ साथ गीत व भजन की प्रतियोगिताएं भी समानंतर चली। सभागार कक्ष में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में डा. रंजना ग्रोवर, डा. सीमा शर्मा, डा. भैरवी, राजवर्मा, डा. रूपदेवगुण, लाज पुष्प ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कविता पाठ प्रतियोगिता में राजकीय बहुतकनीकी सिरसा ने प्रथम तथा अंबाला के महिला कालेज ने द्वितीय तथा फरीदाबाद के महिला कालेज ने व सिरसा महिला कालेज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर एमएल गोदारा, डीपीएस चौहान, एसके शर्मा, डा. भजन लाल, श्रीमती मंजू गेरा, हरजिंद्र ङ्क्षसह, प्रमोद कंबोज, विक्रम सिंह, हितेश कुमार, अशोक चौधरी, हरिदास, प्रदीप कुमार, सुभाष शर्मा, विनोद कुमार माटा, सुरेंद्र ङ्क्षसह सहित विभिन्न कालेजों से आए प्राचार्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)