Thursday, 31 March 2011

CRICKET KA MAHA SANGRAM








विश्व कप क्रिकेट का आयोजन सर्वप्रथम 1975 मे इंग्लैड मे हुआ। पहले विश्वकप मे भाग लेने वाले दल थे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड़, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पुर्व आफ्रिका।

भारत ने विश्वकप में पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत मोहाली में भी बरकरार रखी और यहाँ ‘महामुकाबला’ 29 रन से जीतकर अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पर क्रिकेट महाकुंभ में पिछले 19 साल में पाँचवीं जीत दर्ज की।
भारत ने पाकिस्तान पर विश्वकप में जीत दर्ज करने का अभियान 1992 में शुरू किया था। तब से इन दोनों टीमों के बीच खेले गये पांचों मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। यही नहीं ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप में इनके बीच जो दो मैच खेले गए, उनमें भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है।
सचिन तेंडुलकर अभी तक सभी पाँच मैच का हिस्सा रहे हैं और इनमें से मोहाली मैच सहित तीन बार वह 'मैन ऑफ द मैच' भी बने
अब मोहाली में फिर भारतीय जलवा देखने को मिला। भारत ने नौ विकेट पर 260 रन बनाए और पाकिस्तान को 231 रन पर ढेर कर दिया।
पाक  को  हराते  ही  पुरे  भारत  में  शुरू  हुआ  ख़ुशी  का  जशन  

CMK

सिरसा के C.M .K   गर्ल्स  कॉलेज में एक दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ इस मोके पर मुख्यतिथि  के तोर पर  भारत के खेल मंत्री अजय माकन ने शिरकत की व कार्यकर्म की अध्यक्षता संसद अशोक तंवर ने की साथ ही इस मोके पर अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका तंवर भी मोजूद रही 




JCD AJAY MAKAN & ASHOK TANWAR



सिरसा की जननायक चो  देवी लाल विद्यापीठ में भारत के खेल मंत्री अजय माकन व अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव डा अशोक तंवर  ने शिरकत कर विद्यापीठ का AWLOKAN  किया साथ ही इस मोके पर विद्यापीठ की DIRECTOR शमीम शर्मा भी मोजूद रही   





APRIL FOOL

Add caption





अप्रैल फूल दिवस पश्चिमी देशों में हर साल पहली अप्रैल को मनाया जाता है. कभी-कभी ऑल फूल्स डे के रूप में जाना जाने वाला यह दिन, 1 अप्रैल एक आधिकारिक छुट्टी का दिन नहीं है लेकिन इसे व्यापक रूप से एक ऐसे दिन के रूप में जाना और मनाया जाता है जब एक दूसरे के साथ व्यावाहारिक मजाक और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें की जाती हैं. इस दिन दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों आदि के साथ अनेक प्रकार की शरारतपूर्ण हरकतें और अन्य व्यावहारिक मजाक किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य होता है बेवकूफ और अनाड़ी लोगों को शर्मिंदा करना.

Friday, 25 March 2011

सिरसा की तारा बाबा कुटिया में शिवरात्रि व श्री तारा बाब जी के जन्मदिवस पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ इसकी शुरुवात ग्रह राज्य मंत्री  गोपाल कांडा ने दीप प्रव्जलित करके की साथ ही इस मोके पर श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भी मोजूद रहे इस कार्यक्रम में जानेमाने गायक शंकर साहनी ने बाबा का गुणगान किया देर रत तक चले इस कार्यकम में स्थानीय निकाय मंत्री गोपाल कांडा का पूरा परिवार मोजूद रहा
भगतो का उत्साह इस मोके पर देखते ही बन रहा था बाबा जी के भजनों पर सभी ने जमकर नृत्य कियस


Wednesday, 16 March 2011


सिरसा के चै. दलबीर सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जूडो लड़कियो के लिए बहुत जरूरी है