Thursday, 31 March 2011

CRICKET KA MAHA SANGRAM








विश्व कप क्रिकेट का आयोजन सर्वप्रथम 1975 मे इंग्लैड मे हुआ। पहले विश्वकप मे भाग लेने वाले दल थे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड़, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पुर्व आफ्रिका।

भारत ने विश्वकप में पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत मोहाली में भी बरकरार रखी और यहाँ ‘महामुकाबला’ 29 रन से जीतकर अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पर क्रिकेट महाकुंभ में पिछले 19 साल में पाँचवीं जीत दर्ज की।
भारत ने पाकिस्तान पर विश्वकप में जीत दर्ज करने का अभियान 1992 में शुरू किया था। तब से इन दोनों टीमों के बीच खेले गये पांचों मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। यही नहीं ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप में इनके बीच जो दो मैच खेले गए, उनमें भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है।
सचिन तेंडुलकर अभी तक सभी पाँच मैच का हिस्सा रहे हैं और इनमें से मोहाली मैच सहित तीन बार वह 'मैन ऑफ द मैच' भी बने
अब मोहाली में फिर भारतीय जलवा देखने को मिला। भारत ने नौ विकेट पर 260 रन बनाए और पाकिस्तान को 231 रन पर ढेर कर दिया।
पाक  को  हराते  ही  पुरे  भारत  में  शुरू  हुआ  ख़ुशी  का  जशन  

No comments: