मुंबई में इतनी बारिश हुई कि जी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘संस्कार लक्ष्मी’ के सेट के चारों ओर पानी भर गया। इस शो में लक्ष्मी की भूमिका निभाने वाली विभा आनंद जब सेट पर पहुंची तो पानी को हटाया जा रहा था।
विभा के पास खाली समय था और इसी दौरान उन्हें घूमने की इच्छा हुई। अपने मेकअप मैन मनोज को उन्होंने बुलाया और कहा ‘मैं बाइक पर तुम्हारे पीछे बैठूंगी। यदि जमीन पर पैर टिकाए बिना डूबे सेट का तुम पूरा चक्कर लगाओगे तो सेट पर मौजूद सभी लोगों को गरमागरम भजिए और वड़ा पाव खिलाऊंगी।‘
हाथ मिलाए गए और शर्त पक्की हो गई। मनोज ने विभा को बैठाया और सेट का चक्कर लगाने लगा। घुटने-घुटने पानी था, लेकिन मुश्किलों से जूझते हुए मनोज ने बिना पैर जमीन पर टिकाए सेट का पूरा चक्कर लगा दिया।
विभा शर्त हार गई, लेकिन इस सवारी से वे इतनी रोमांचित हुई कि उन्होंने खुशी-खुशी पकौड़े और वड़े पाव का आर्डर दे डाला।
विभा के पास खाली समय था और इसी दौरान उन्हें घूमने की इच्छा हुई। अपने मेकअप मैन मनोज को उन्होंने बुलाया और कहा ‘मैं बाइक पर तुम्हारे पीछे बैठूंगी। यदि जमीन पर पैर टिकाए बिना डूबे सेट का तुम पूरा चक्कर लगाओगे तो सेट पर मौजूद सभी लोगों को गरमागरम भजिए और वड़ा पाव खिलाऊंगी।‘
हाथ मिलाए गए और शर्त पक्की हो गई। मनोज ने विभा को बैठाया और सेट का चक्कर लगाने लगा। घुटने-घुटने पानी था, लेकिन मुश्किलों से जूझते हुए मनोज ने बिना पैर जमीन पर टिकाए सेट का पूरा चक्कर लगा दिया।
विभा शर्त हार गई, लेकिन इस सवारी से वे इतनी रोमांचित हुई कि उन्होंने खुशी-खुशी पकौड़े और वड़े पाव का आर्डर दे डाला।
No comments:
Post a Comment