इस्लामाबाद : पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने यह जानकारी दी। ‘जियो टीवी’ के प्रस्तोता हामिद मीर ने बुधवार को कहा था कि उनके शो में सुरक्षा प्रतिष्ठानों की आलोचना किए जाने के बाद से उन्हें धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं।
मीर ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए सुरक्षा प्रतिष्ठान जिम्मेदार होंगे। मलिक ने गुरुवार को मीर को दी गई धमकियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार मीर व पत्रकार बिरादरी के लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक मलिक ने कहा, ‘‘सरकार ने इस मुद्दे को गम्भीरता से लिया है और पुलिस उपाधीक्षक को मीर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच के लिए सांसदों की एक समिति गठित की गई है। इस बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी मीर को मिली धमकियों के मामले की जांच का आदेश दिया है। मीर ने न्यूयार्क में ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ (सीपीजे) को भी अपना संदेश भेजा है। समिति ने इस पर तुरंत एक ब्लॉग जारी कर मीर को धमकी दिए जाने की निंदा की है और पाकिस्तानी सरकार पर पूर्व में कई पत्रकारों को मिलीं इसी तरह की धमकियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
No comments:
Post a Comment