Tuesday, 24 January 2012

पंजाब के नेता 'डेरा सच्चा सौदा' की शरण में


चंडीगढ़: पंजाब में चुनाव के गिने-चुने दिन बचे हैं लेकिन अभी तक डेरा सच्चा सौदा ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान नहीं किया है. यही वजह कि तमाम बड़े नेता आजकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मनाने में जुटे हैं.

गुरमीत राम रहीम के पंजाब में 35 लाख से ज्यादा अनुयायी हैं और कहते हैं मालवा इलाके में उम्मीदवार इनकी मदद से सत्ता का सुख भोगते हैं.
यही वजह है कि पंजाब के तमाम सियासी पार्टियां आजकल डेरा सच्चा सौदा के समर्थन के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं हालांकि अब तक डेरा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.  

पंजाब में मालवा इलाके में 68 विधानसभा सीटें हैं. यहीं से पंजाब की राजनीति तय होती है. इसी इलाके से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह आते हैं.

हालांकि डेरा सच्चा सौदा और प्रकाश सिंह बादल के बीच अच्छे ताल्लुकात नहीं हैं. अकाली-बीजेपी गठबंधन ने आरोप लगाया कि डेरा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है और इसके बदले में डेरा ने दो राज्यसभा सीट की मांग की है. 

हालांकि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ऐसे किसी भी आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं. 

यहां दिलचस्प बात ये है कि 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा के 200 से ज्यादा उम्मीदवार डेरा सच्चा सौदा के दरबार में हाजरी लगा चुके हैं. इनमें कांग्रेस, बीजेपी, अकाली, पीपीपी सहित कई निर्दलिय उम्मीदवार शामिल हैं. 

No comments: