सिरसा कि जाट धर्मशाला में पंजाबी सत्कार सभा कि और से लोहड़ी पर एक रंगारंग प्रोग्राम रखा गया | इस प्रोग्राम में मुख्या अतिथि के तोर पर कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क ने शिरकत करते हुए प्रस्तुति देने वाले बच्चो को सम्मानित किया | प्रोग्राम में काफी संख्या में लोगो ने पहुँच कर इस का आनंद उठाया |
लोहड़ी पर्व पर रखे गए इस प्रोग्राम में जहा बड़ो ने अपनी आवाज के जादू से लोगो को सम्मोहित किया वही छोटे छोटे बच्चो ने भी अपनी प्रस्तुति दे कर सभी की मन मोह लिया | प्रोग्राम में भांगड़ा पेश कर प्रतिभागियों ने सब की वाह वाही लुटी |
No comments:
Post a Comment