बकरियांवाली गांव में बने कचरा प्रबन्धन प्लांट को सुचारू रूप से चलाने तथा नवीनीकरण पर एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी सिरसा के उपायुक्त डा0 जे गणेसन ने कचरा प्रबन्धन प्लांट का निरीक्षण करते हुए दी। राज्य सरकार द्वारा प्लांट के नवीनीकरण हेतू एक करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्लांट की पूरी प्रक्रिया को देखा और नगरपरिषद के अधिकारियों तथा प्लांट को संचालित कर रही निजि कम्पनी के कर्मचारियों से बातचीत की। यह कचरा प्रबन्धन प्लांट सिरसा में वायुसेना के विमानों की उड़ान की सुरक्षा के मद्देनजर स्थापित किया गया है। हरियाणा में इस तरह के दो प्लांट सिरसा व अम्बाला में स्थापित किए गए हैं।
फोटो कैप्शन :
सिरसा के उपायुक्त डा0 जे गणेसन गांव बकरियांवाली में बने कचरा प्रबन्धन प्लांट का निरीक्षण करते हुए।
उपायुक्त ने बताया कि इस कचरा प्रबन्धन प्लांट में एकत्रित कुड़े की छंटाई कर जैविक खाद बनाए जाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट भी तैयार किया जाएगा। प्लांट में पहले से ही वर्मी कम्पोस्ट के लिए सभी ढांचागत सुविधाएं मुहैया हैं। इसक साथ-साथ प्लांट में बने जैविक व वर्मीकम्पोस्ट खाद की बिक्री की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करके शहर से ज्यादा से ज्यादा कचरा बकरियांवाली प्लांट में भेजा जाएगा जिससे शहर की सफाई प्रणाली में सुधार आएगा और प्लांट भी सुचारू रूप से कार्य करेगा।
उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जहां कही भी डस्टबीन और स्थाई डस्टबीन रखने की जरूरत है तुरन्त प्रभाव से रखवाएं जाए। उन्होंने शहर के आधा दर्जन स्थानों पर सीमेंट के डस्टबीन बनवाने की बात भी कही। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि शहर में कहीं भी कुड़ा-कचरा इधर-उधर पड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। शहर में उन्होंने बेगू रोड़, काठमण्डी, रानिया रोड़, बाईपास, डबवाली रोड़ व अन्य जगहों का दौरा किया और अधिकारियों से कहा कि तुरन्त प्रभाव से शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो।
उपायुक्त ने शहर के विभिन्न बाजारों से अतिक्रमण हटाने बारे भी नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि सभी दुकानदारों को सूचित करें कि वे शीघ्र ही दुकानों के बाहर सड़कों पर पड़े सामान को हटाएं। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर में विभिन्न जगहों पर रेता बजरी भी हटवाने के आदेश दिए। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे तुरन्त प्रभाव से सड़कों से अपना सामान हटाएं अन्यथा दुकानदारों के चालान किए जाएंगे और सामान जबत कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस सूचना को चेतावनी भी समझें।
नगरपरिषद के अभियन्ता श्री पालाराम ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था के सभी प्रबन्ध चाक चौबंद कर लिए गए हैं और अतिक्रमण हटाने बारे दुकानदारों को नोटिस दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ दुकानदारों के सामान की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को पांच दिन का समय दिया जा रहा है उसके बाद हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट 1973 की धारा 182 के तहत कार्यवाही करके चालान किए जाएंगे।
उन्होंने शहर में सीवर व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को अति प्राथमिकता से करवाएं और शहर में कहीं भी सीवर जाम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीवर जाम होने से ओवरफलो हो जाते हैं जिससे सड़क टूटती रहती है । जहां कही भी इस प्रकार की समस्या आएगी इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेवाली सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से हुडा ग्रीन बैल्ट के बाईपास पर सामान्य अस्पताल की ओर जाने वाली बाईपास सड़क पर सीवर के कार्य को और तेजी से करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ सड़क मरम्मत के लिए भी हुडा के अधिकारियों को आदेश दिए।
1 comment:
good story
Post a Comment