Wednesday, 1 February 2012

पत्रकार सम्मेलन


 लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में कर्नल रंजन मनोचा निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मिल्ट्री कैंट हिसार ने पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी  12  से 21 फरवरी, 2012 तक सेना में खुली भर्ती रैली के माध्यम से सिपाही क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, सेना सुरक्षा सिपाही, रिलिजियस टीचर(धर्म गुरू) तथा सिपाही सामान्य ड्यूटी पदों के लिए भर्ती हिसार के महाबीर स्टेडियम में होगी।
उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के युवाओं के लिए 15 फरवरी को भर्ती का आयोजन होगा। इन पदों के लिए की जाने वाली खुली भर्ती में सामान्य श्रेणी के साथ सभी सेवारत सैनिकों व पूर्व सैनिकों एवं युद्ध विधवाओं के आश्रितों व एनसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त और खिलाड़ी उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इस खुली भर्ती में  हिसार, जींद, फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों के जवान भाग ले सकेंगे। सेना में विभिन्न पदों के लिए विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों की भर्ती की तिथियां अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
कर्नल मनोचा ने कहा कि 12 फरवरी को सिपाही क्लर्क व स्टोर कीपर पदों की भर्ती में केवल जींद जिला के उम्मीदवार भाग लेंगे। इन उम्मीदवारों मेंं सामान्य श्रेणी के साथ सेवारत सैनिकों व पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं के पुत्र तथा एनसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त व खिलाड़ी शामिल हैं।  इसी दिन डिफैंस सिक्योरिटी सिपाही  पदों के लिए गुडग़ांव, मेवात, पलवल तथा फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों व केन्द्र प्रशासित प्रदेश चण्डीगढ के उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकेगे। 12 फरवरी को ही धर्म गुरू व हवलदार सर्वेयर के पद के लिए गुडग़ांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद जिलों तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ को छोड़कर पूरे हरियाणा राज्य सहित हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।
भर्ती निदेशक श्री मनोचा ने कहा कि 13 फरवरी को फतेहाबाद जिला के जवानों के लिए सिपाही क्लर्क व स्टोर कीपर के पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी, जबकि इसी पद के लिए  14 फरवरी को हिसार व 15 फरवरी को सिरसा जिला के जवानों के लिए भर्ती का आयोजन होगा। इन पदों के लिए की जाने वाली खुली भर्ती में सामान्य श्रेणी के साथ सभी सेवारत सैनिकों व पूर्व सैनिकों एवं युद्ध विधवाओं के आश्रितों व एनसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त और खिलाड़ी उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के पात्र होंगे।
कर्नल मनोचा ने बताया कि सामान्य ड्यूटी सिपाही पदों के लिए भर्ती 16 से 19 फरवरी तक की जाएगी, इसमें 16 फरवरी को जिला जींद, 17 फरवरी को फतेहाबाद व सिरसा, 18 फरवरी को जींद, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा के सिख एवं मजहबी एवं रामदासिया सिख के उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकेंगे, जबकि 19 फरवरी को  सिपाही सामान्य ड्यूटी पदों के लिए आयोजित भर्ती में केवल हिसार जिला के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी भर्तियों में सामान्य श्रेणी के साथ सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक, युद्ध युद्धवाओं के आश्रितोंं सहित एनसीसी प्रमाण पत्र व खिलाड़ी उम्मीदवार भाग लेने के योग्य होंगे। इस भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता में सफल उम्मीदवारों की डाक्टरी जांच 20 व 21 फरवरी को हिसार के महाबीर स्टेडियम में ही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि डाक्टरी जांच में सफल धर्म गुरू व सर्वेयर पदों के सफल उम्मीदवारों की सामान्य प्रवेश परीक्षा आगामी 26 फरवरी को व सिपाही सामान्य ड्यूटी व क्लर्क तथा स्टोर कीपर पदों के सफल उम्मीदवारों की सामान्य प्रवेश परीक्षा आगामी 29 अप्रैल को हिसार के मिल्ट्री स्टेशन में की जाएगी।
कर्नल ने सेना भर्ती के लिए शारीरिक मापदण्ड बारे जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य डयूटी सिपाही पद के लिए उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक पास या इससे अधिक होना अनिवार्य है। प्रार्थी की लम्बाई 170 सैंटीमीटर, वजन 50 किलो तथा छाती 77 से 82 सैंटिमीटर तथा आयु साढे सतरह से 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसी प्रकार सिपाही क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी के लिए आयु साढे सतरह से 23 वर्ष, कद 162 सैंटिमीटर वजन 50 किलो तथा छाती 77 से 82 सैंटिमीटर  होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास हो और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत से कम अंक ना हों।
उन्होंने कहा कि सेना में खुली भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपने कान अवश्य साफ करवा कर आएं तथा अन्य शारीरिक जांच करवा कर आएं। उन्होंने कहा कि 2011 में चार जिले सिरसा, फतेहाबाद, जींद तथा हिसार जिलों के युवाओं के लिए सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में भर्ती का आयोजन किया गया था जिसमें जिला प्रशासन तथा आमजन ने पूर्ण सहयोग दिया था। उन्होंने कहा कि अब सेना की खुली भर्ती हिसार के महाबीर स्टेडियम में की जा रही हैै। यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शिता, ईमानदारी तथा साफ सुथरी प्रणाली से की जाएगी। उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा। आने वाले वर्षो में भर्ती किए गए उम्मीदवारों के हाथों में देश की सुरक्षा का जिम्मा होगा इसलिए स्वच्छ छवि, पात्र व योग्यता के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बिचौलिए एवं दलालों के चंगुल में न आएं क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूरी इमानदारी से की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में दलालों व बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेना में खुली भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के शरीर के किसी भी अंग पर टैटू नहीं होना चाहिए। अगर किसी युवा के शरीर टैटू खुदा हुआ है तो वे टैटू को साफ करवाकर ही भर्ती में भाग लें।

No comments: