Thursday, 9 February 2012

भ्रष्टचार को जड़ से खत्म करने के लिए कांग्रेस के सभी नेता अथक प्रयास कर रहे हैं


यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के ओजस्वी मार्गदर्शन में देश दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। देशवासी हृदय से कांग्रेस पार्टी को चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस ही सभी वर्गों का भला कर सकती है यह लोगों ने जान लिया है।
यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सांसद डा. अशोक तंवर ने स्थानीय रानियां रोड पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। पत्रकारों द्वारा पूछे गए पंजाब, यूपी, मणिपुर, गोवा तथा उत्तरांचल आदि के चुनाव के बारे में तंवर ने कहा कि सभी पांचों राज्यों में भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उक्त राज्यों में कौन-कौन मुख्यमंत्री होगा इस प्रश्र के जवाब में सांसद ने कहा कि विधायक तथा कांग्रेस हाईकमान का फैसला सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के उपरांत पांचों राज्यों में कांग्रेस सत्तासीन होने पर विरोधी दलों एवं समाज व देश को नुकसान पहुंचाने वाली विरोधी ताकतों का मुंह बंद होगा। संजय दत्त को समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के सवाल के जवाब में डा. तंवर ने कहा कि संजय दत्त तो पैदायशी ही कांग्रेसी है उनकी घर वापसी हुई। कांग्रेस हाईकमान के सभी नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर उनका सम्मान व स्वागत करती है।
बाबा राम देव व सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में डा. तंवर ने कहा कि मैं किसी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता। भ्रष्टचार को जड़ से खत्म करने के लिए कांग्रेस के सभी नेता अथक प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास में सभी देशवासियों को आगे आकर कांग्रेस पार्टी का साथ देना चाहिए। राहुल गांधी  को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरा देश राहुल को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहता है। राहुल गांधी के साथ पूरा देश है लेकिन इस बारे तो कांग्रेस हाईकमान ही फैसला करेगी।
सांसद ने कहा कि यूपी में एक नारा दिया गया है उठो जागो और बदलो उत्तर प्रदेश। उन्होंने कहा कि पिछले काफी वर्षों से यूपी में विकास नहीं हुआ है। 22 वर्षों में जितना काम हुआ है उससे कहीं गुना ज्यादा पांच वर्षों में कांग्रेस के सत्ता में आने पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में 220 से भी अधिक सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी और विकास कार्यों की गंगा बहाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी एक बहुत बड़ा प्रदेश है जिसमें बहुत ज्यादा आबादी है। कांग्रेस पार्टी ही सभी  राज्यों के लोगों का भविष्य उज्ज्वल चाहती है।
पत्रकारों ने संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा क्या-क्या किया जा रहा है के सवाल के जवाब में डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा सरकार गुरू रविदास के दूरदर्शिता भरे सम्मान समाज के सपने को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। इस श्रृंखला में अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, विमुक्त जाति, टपरीवास जाति के कल्याणार्थ विभिन्न स्कीमें चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगून योजना, मकान अनुदान योजना, अत्याचार से पीडि़त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता, डा. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अंतर्जातीय विवाह योजना, पंचायतों को प्रोत्साहन योजना, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित संस्थाओं, सोसायटीज, को वित्तीय सहायता, कानूनी सहायता, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग की विधवाओं, बेसहारा औरतों, लड़कियों के लिए मॉडर्न फैशन सिलाई प्रशिक्षण, अनुसूृचित जाति के छात्रों को आशुलिपि, टंकण हिंदी, अंग्रेजी का एक वर्षीय कोर्स, उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग, अस्वच्छ व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अपग्रेडेशन ऑफ मैरिट फार एससी, एसटी, शिक्षा संबंधी सुविधाएं, बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को निजी संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता, डा. अम्बेडकर चिकित्सा सहायता योजना आदि स्कीमें चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी उच्चकोटि के पूर्ण संत थे। उनकी दृष्टि में कर्म ही धर्म था। उनका जीवन इस बात का महान उदाहरण है कि हम संसार में रहते हुए और अपने सामाजिक दायित्व निभाते हुए भी प्रभु प्राप्ति का मार्ग पा सकते हैं। उनकी वाणी अत्यंत सरल, सुबोध, उदार विचारों व भक्ति भावना से पूर्ण थी। आडंबरों से दूर उनकी वाणी जनमानस की शंकाओं को सहज ही दूर करती है। उनके भजन श्रद्धा से गाए जाते हैं। उनकी वाणी एवं संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे संत के बताए मार्ग पर चलना प्रत्येक इंसान का कर्तव्य है जिससे समाज व देश का भला होगा।

No comments: