Friday, 10 February 2012

इनेलो नेता कृष्ण गुंबर को पार्टी हाईकमान द्वारा जिला महासचिव नियुक्त किए जाने पर लड्डू बांट

 इनेलो नेता कृष्ण गुंबर को पार्टी हाईकमान द्वारा जिला महासचिव नियुक्त किए जाने पर आज वार्ड 6 के निवासियों ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर वार्डवासियों ने इनेलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला, डबवाली के विधायक डा.अजय सिंह चौटाला, ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला तथा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा का आभार जताया। इस अवसर पर सतपाल फुटेला, राहुल फुटेला, चंद्रशेखर अरोड़ा, तरसेम कक्कड़, दिनेश मक्कड़, अमर सिंह, चरण सिंह, दलजीत सिंह, प्रेम कुमार, हैप्पी, नरेश व अन्यों ने कहा कि कृष्ण गुंबर की नियुक्ति से संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि श्रीगुंबर कीनियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह व जोश का संचार हुआ है। इस अवसर पर कृष्ण गुंबर ने पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुएकहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेवारीसौंपी है, उसे वे बखूबी निर्वहन करेंगे तथा पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करेंगे। 

No comments: