जिला में हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल सिरसा द्वारा अपै्रल माह से दिसंबर माह 2011 तक विभिन्न विकास कार्य करवाए गए जैसे नई ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण व विशेष मरम्मत का कार्य, मंडियों के विकास कार्य एवं मरम्मत, खेल परिसरों का निर्माण मांगेआना में फल नर्सरी भवन का निर्माण आदि विभिन्न विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने बताया कि नई ग्रामीण सड़कों व संपर्क सड़कों को पक्का करने पर 125.95 लाख रुपए खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि जिला में 123.77 किलोमीटर सड़कों की विशेष मरम्मत के कार्य पर 1344.22 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। मंडियों के विकास कार्यों पर 44.45 लाख रुपए तथा मंडियों के मरम्मत कार्य पर 9.95 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2011 में एक खेल परिसर का निर्माण करवाया गया जिस पर 5.93 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि मांगेआना में फल नर्सरी में भवन निर्माण कार्यों पर 62.10 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।
डा. जे. गणेसन ने आगे बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल सिरसा द्वारा इससे पूर्व मार्च 2005 से 31 मार्च 2011 तक वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विभिन्न विकास कार्यों पर अरबों रुपए की धनराशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 210.69 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को पक्का करने पर 18.10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा सड़कों की विशेष मरम्मत के कार्य पर जिला में 616.20 किलोमीटर सड़कों की विशेष मरम्मत करवाई गई जिस पर 43.27 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल द्वारा जिले की विभिन्न मंडियों में विकास कार्यों पर 20.67 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा मंडियों की मरम्मत कार्य पर 5.14 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 8 खेल परिसरों के निर्माण कार्य पूरा करवाया गया है जिस पर 4.69 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मांगेआना में फल नर्सरी भवन योजना के तहत में भवन निर्माण कार्य करवाने पर 71.92 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। यह कार्य इंडो इजराइल स्कीम के तहत करवाए गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत निम्रलिखित कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें ग्रामीण सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 18 सड़कों का निर्माण किया गया जिस पर 586.06 लाख रुपए खर्च किए गए। प्रसूति गृहों निर्माण योजना के तहत 46 गावों में 2.50 लाख रुपए प्रति प्रसूति गृह की लागत से निर्माण करवाया गया है इन पर 89.72 रुपए की धनराशि खर्च की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि लघुसचिवालय सिरसा में प्रशिक्षण व उत्पादन सेंटर के निर्माण पर 111.12 लाख रुपए की राशि खर्च करके भवन का निर्माण किया गया है। वैटरनिरी पॉली क्लीनिक योजना के तहत सिरसा में पशुधन केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। इस कार्य पर अब तक 185.27 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भवन निर्माण स्कीम के तहत 7 स्कूलों में में इन भवनों का निर्माण किया गया है जिस पर 48.58 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि सूचना केंद्रों का निर्माण योजना के तहत डबवाली, ऐलनाबाद व नाथूसरी चौपटा में सूचना केंद्रों का निर्माण करवाया गया है जिस पर अब तक 95.38 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हें।
हरियाणा राज्य कृषि विपनण मंडल सिरसा के कार्यकारी अभियंता रमेश गर्ग ने बताया कि आवासीय अंध विद्यालय के निर्माण विभाग द्वारा करवाया है जिस पर 54.73 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इसके अलावा बीआरजीएफ स्कीम के तहत कई कार्य करवाए गए हैं जिनमें अम्बेडकर चौक से महाराजा अग्रसेन स्कूल वाया परशुराम चौक तक सीमेंट व कंकरीट सड़क का निर्माण करवाया गया है जिस पर 108.74 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत माधोसिंघाना व नाथूसरी चौपटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का विस्तार कार्य करवाया गया है जिस पर 40.41 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। डबवाली में ओपर एयर थियेटर का कार्य करवाया गया है जिस पर 23.30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। डबवाली में ही 16.20 लाख रुपए खर्च करके पशुधन अस्पताल का निर्माण किया गया है।
उन्होंने बताया कि एचआरडीएफ स्कीम के तहत शिव मंदिर डिंग रोड से ढाणी राजेंद्र सिंह सड़क का निर्माण 17.98 लाख रुपए खर्च करके किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बेगू रोड सिरसा पर लड़कियों के लिए राजकीय उच्चतम विद्वालय का कार्य नगर सुधार मंडल की राशि से करवाया गया है जिस पर 388.51 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है।
No comments:
Post a Comment