फिल्म 'टाइटैनिक' अब 3डी में देखी जाएगी निर्देशक जेम्स कैमरन ने कहा है कि 3डी टाइटैनिक अगले साल रिलीज होगी। टाइटैनिक के डूबने की 100वीं बरसी पर रिलीज होगी फिल्म।
1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक अब तक की सब से अधिक पैसा कमाने वाली फिल्म रही। लेकिन दो साल पहले अवतार के साथ जेम्स कैमरन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। जेम्स कैमरन ने अवतार के दो संस्करण निकाले। इनमें से एक 3डी था। इसी सफलता को देखते हुए अब कैमरन ने तय किया है कि वह टाइटैनिक को भी 3डी में लोगों के सामने पेश करेंगे।
फिल्म को एक बार फिर पर्दे पर लाने के बारे में कैमरन ने बताया,'एक पूरी पीढ़ी ने टाइटैनिक को उस तरह से नहीं देखा है जैसे उसे बड़े पर्दे पर देखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि 3डी में टाइटैनिक देखना और भी ज्यादा रोमांचक होगा क्यों कि फिल्म में वही भावनाएं होंगी, लेकिन दृश्य पहले से अधिक तेज होंगे। फिल्म के चाहने वालों के लिए और जो इसे पहली बार देखने जा रहे हैं उनके लिए यह अपने आप में एक अनोखा तजुर्बा होगा।'
3डी टाइटैनिक अगले साल अप्रैल में थिएटर में देखी जा सकेगी। कैमरन ने बताया कि फिल्म के रिलीज के लिए जो तारीख तय की गई है उसी दिन टाइटैनिक के डूबने की 100वीं बरसी भी है। टाइटैनिक जहाज 10 अप्रैल 1912 को डूबा था।
लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट की टाइटैनिक को कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक अब तक की सब से अधिक पैसा कमाने वाली फिल्म रही। लेकिन दो साल पहले अवतार के साथ जेम्स कैमरन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। जेम्स कैमरन ने अवतार के दो संस्करण निकाले। इनमें से एक 3डी था। इसी सफलता को देखते हुए अब कैमरन ने तय किया है कि वह टाइटैनिक को भी 3डी में लोगों के सामने पेश करेंगे।
फिल्म को एक बार फिर पर्दे पर लाने के बारे में कैमरन ने बताया,'एक पूरी पीढ़ी ने टाइटैनिक को उस तरह से नहीं देखा है जैसे उसे बड़े पर्दे पर देखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि 3डी में टाइटैनिक देखना और भी ज्यादा रोमांचक होगा क्यों कि फिल्म में वही भावनाएं होंगी, लेकिन दृश्य पहले से अधिक तेज होंगे। फिल्म के चाहने वालों के लिए और जो इसे पहली बार देखने जा रहे हैं उनके लिए यह अपने आप में एक अनोखा तजुर्बा होगा।'
3डी टाइटैनिक अगले साल अप्रैल में थिएटर में देखी जा सकेगी। कैमरन ने बताया कि फिल्म के रिलीज के लिए जो तारीख तय की गई है उसी दिन टाइटैनिक के डूबने की 100वीं बरसी भी है। टाइटैनिक जहाज 10 अप्रैल 1912 को डूबा था।
लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट की टाइटैनिक को कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment