Thursday, 5 January 2012

वैज्ञानिकों ने की 390 कपालों की जांच मानव कपाल के संबंध में अनूठी जानकारियां


ND

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मानव कपाल अत्यधिक एकीकृत है और उसे एक हिस्से में आने वाले किसी भी बदलाव का असर पूरे कपाल पर पड़ता है। 

इवोल्यूशन पत्रिका में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यूनिवर्सिटिज ऑफ मैनचेस्टर और बार्सिलोना के दल मानव कपालों के विशिष्ट संग्रह का अध्ययन कर रहे हैं। 

उन्होंने अपने अध्ययन में पाया कि मानव कपाल में बदलाव समय के साथ-साथ स्वतंत्र तरीके से हुआ है। इस शोध के लिए वैज्ञानिकों के इन दलों ने 390 कपालों की जांच की।

शोधकर्ता और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के डॉक्टर क्रिस क्लिंजनबर्ग का कहना है कि हमने पाया कि कपाल में आनुवांशिक विविधिता बहुत ज्यादा एकीकृत है। इसलिए अगर कपाल के एक हिस्से में कोई बदालव आता है तो उसके कारण पूरे कपाल में बदलाव आता है।
संबंधित जानकारी

No comments: