Thursday, 5 January 2012

बच्चे को ट्रॉली से बांध कर घसीटा चलती गाड़ी से खींचा था गन्ना

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में महज एक गन्ना लेने पर बारह साल के एक लड़के को टैक्टर-ट्रॉली से बांध कर करीब डेढ़ किलोमीटर तक सडक पर खींचा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि टाडीयावा थाने के कचनारी गांव के राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे सोनेलाल ने पिसावा रोड से गुजर रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक गन्ना खींच लिया तो ट्रॉली में सवार लोगों ने सोनेलाल को पकड़ लिया और उसका पैर रस्सी से ट्रॉली में बांधकर उसे उल्टा लटका दिया और ट्रॉली को सड़क पर दौड़ा दिया।

जब लोगों ने सड़क पर रगड़ते बच्चे को चिल्लाते देखा तो लोग ट्रॉली के पीछे दौड़ पड़े और एक कार सवार की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा करके बच्चे को मुक्त कराया। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार लोग मौके से भाग निकले। बच्चे को गंभीर हालत में उपचार के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर जल्पिपुर गांव का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments: