Friday, 6 January 2012

डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक प्रकोष्ठ पर निगाहें

बठिण्डा(प्रैसवार्ता) पंजाब विधानसभा के 30 नवंबर को होने जा रहे विधानसभाई चुनावों को लेकर प्रदेशवासियों की नजरें डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक प्रकोष्ठ पर टिक गई है, जो चुनावों में अहम् भूमिका निभाने में सक्षम माना जाता है। ''प्रैसवार्ता" को मिली जानकारी अनुसार डेरा  सच्चा सौदा के राजनीतिक प्रकोष्ठ ने डेरा प्रेमियों से विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। पिछले विधानसभाई चुनावों में डेरा के इस राजनीतिक प्रकोष्ठ का रूझान कांग्रेसी पक्षीय रहा था, जिसकी अकाली-भाजपा सरकार बनने पर चर्चाएं भी हुई थी और अकाली दिग्गजों को शिकायत भी रही थी कि मालवा क्षेत्र में डेरा के इस राजनीतिक प्रकोष्ठ ने अकाली दल को राजनीतिक घाव दिए थे, जिन्हें अब तक कई अकाली दिग्गज सहरा रहे है। सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक प्रकोष्ठ की सात सदस्यीय कमेटी सक्रिय हो गई है और डेरा प्रेमियों से संपर्क बनाने में जुट गई है। डेरा प्रेमियों को सात सदस्यीय कमेट निर्णय की प्रतीक्षा करने को कह रही है और संकेत दे रही है कि राजनीतिक प्रकोष्ठ के निर्णय पर अमलीजामा पहनाने के लिए तैयार रहें। सूत्रों के मुताबिक भविष्य में होने  जा रहे पंजाब विधानसभाई चुनावों में डेरा का राजनीतिक प्रकोष्ठ एक तरफा समर्थन की बजाए विभिन्न विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की सहायता करने की संभावना है।

No comments: