सिरसा - नई अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भुवनेश गोस्वामी ने रघुपति राघव राजाराम की धुन से की। इसके पश्चात जीआरजी स्कूल के बच्चों ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णवजन ते तैने कहिए, पायो जी मैनें राम रत्न धन पायो आदि मधुर स्वर में प्रस्तुत किए। इसके पश्चात स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ स्वर मिलाते हुए बच्चों ने दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल साबरमति के संत तूने कर दिया कमाल प्रस्तुत किया। भुवनेश गोस्वामी गांधी जी द्वारा चलाए गए हिंसा के आंदोलन से संंबंधित अनेक प्रकरण उपस्थित जनों के सम्मुख रखे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, समाजसेवी सेवा सिंह नामधारी, राधाकृष्ण बंासल, कांग्रेस नेता ओमप्र्रकाश वधवा, सुशील बागला, संगीत कुमार, दलाल एसोसिएशन के प्रेम कंदोई, मार्केट कमेटी के सचिव मदन लाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पाजंलि भेंट की।
Monday, 30 January 2012
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
सिरसा - नई अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भुवनेश गोस्वामी ने रघुपति राघव राजाराम की धुन से की। इसके पश्चात जीआरजी स्कूल के बच्चों ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णवजन ते तैने कहिए, पायो जी मैनें राम रत्न धन पायो आदि मधुर स्वर में प्रस्तुत किए। इसके पश्चात स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ स्वर मिलाते हुए बच्चों ने दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल साबरमति के संत तूने कर दिया कमाल प्रस्तुत किया। भुवनेश गोस्वामी गांधी जी द्वारा चलाए गए हिंसा के आंदोलन से संंबंधित अनेक प्रकरण उपस्थित जनों के सम्मुख रखे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, समाजसेवी सेवा सिंह नामधारी, राधाकृष्ण बंासल, कांग्रेस नेता ओमप्र्रकाश वधवा, सुशील बागला, संगीत कुमार, दलाल एसोसिएशन के प्रेम कंदोई, मार्केट कमेटी के सचिव मदन लाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पाजंलि भेंट की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment