टिंग्लिश गाने कोलावेरी इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। तमिल फिल्म का गाना होने के बावजूद कोलावेरी को पूरे भारत में हाथों-हाथ लिया गया है। अब तक इसे 1 करोड़ सेभी अधिक लोग देख चुके है। इसके सरल शब्दों और अंग्रेजी में दिए गए सब टाइटल्स ने तमिल न समझने वालों को भी इस गाने के बोल गुनगुनाने में सहायता की है।
इस गाने के गीतकार और गायक धनुष बताते हैं कि हालांकि उन्होंने इस गाने में कई बार फ्लॉप सांग का उल्लेख किया है लेकिन उन्हें पता था कि यह गाना जबरदस्त हिट होगा। धनुष बताते हैं कि इस गाने को लिखते समय वे बेहद खुश थे क्योंकि उसी दिन उनके बेटे ने चलना सीखा था। धनुष इस गाने की सफलता का कारण पॉजिटीविटी बताते हैं। उनका कहना है कि अगर पॉजिटीविटी से कुछ काम किया जाए तो सफलता हर हाल में मिलेगी। धनुष इस गाने की सफलता का श्रेय अपने सांउड इंजीनियर शिवा और सारी टीम को देते हैं।
धनुष इस गाने की सफलता का श्रेय अपने सांउड इंजीनियर शिवा और सारी टीम को देते हैं। श्रुति हसन, सौन्दर्या और धनुष ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आपके बेहद आभारी हैं।http://www.youtube.com/watch?v=eMbp17OUqXQ&feature=player_embeddedhttp://www.youtube.com/watch?v
इस गाने के गीतकार और गायक धनुष बताते हैं कि हालांकि उन्होंने इस गाने में कई बार फ्लॉप सांग का उल्लेख किया है लेकिन उन्हें पता था कि यह गाना जबरदस्त हिट होगा। धनुष बताते हैं कि इस गाने को लिखते समय वे बेहद खुश थे क्योंकि उसी दिन उनके बेटे ने चलना सीखा था। धनुष इस गाने की सफलता का कारण पॉजिटीविटी बताते हैं। उनका कहना है कि अगर पॉजिटीविटी से कुछ काम किया जाए तो सफलता हर हाल में मिलेगी। धनुष इस गाने की सफलता का श्रेय अपने सांउड इंजीनियर शिवा और सारी टीम को देते हैं।
धनुष इस गाने की सफलता का श्रेय अपने सांउड इंजीनियर शिवा और सारी टीम को देते हैं। श्रुति हसन, सौन्दर्या और धनुष ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आपके बेहद आभारी हैं।http://www.youtube.com/watch?v=eMbp17OUqXQ&feature=player_embeddedhttp://www.youtube.com/watch?v
No comments:
Post a Comment