कोलावेरी डी भले ही करोड़ो लोगों की पसंद बन चुका है लेकिन इसके गीतकार और सिंगर धनुष को इस गाने से सिर्फ प्रसिद्धि मिली है। जी हां, धनुष का कहना है कि भले ही इसे मैने लिखा और गाया है लेकिन इस गाने के अधिकार सोनी म्युजिक कंपनी के पास हैं।
मैं सोनी की अनुमति के बगैर इसका कोई अन्य वर्जन नहीं बना सकता। कोलावेरी के तमिल और हिंदी दोनों ही वर्जन पर सोनी का कॉपीराइट है। लोग भले इस गाने के कितने रूप बना ले और लाभ कमा ले पर मुझे तो केवल गाने का पैसा मिला है। हां इस गाने ने मुझे फेमस जरूर कर दिया है।
एक टेबलॉयड को दिए इंटरव्यु में धनुष ने बताया कि भले ही इस गाने पर मेरा अधिकार नहीं लेकिन जितना भी कोलावेरी से मुझे मिला उससे मैं बेहद खुश हूं। हां इस बात से इससे सबक लेते हुए धनुष खुद की एक म्युजिक कंपनी खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
मैं सोनी की अनुमति के बगैर इसका कोई अन्य वर्जन नहीं बना सकता। कोलावेरी के तमिल और हिंदी दोनों ही वर्जन पर सोनी का कॉपीराइट है। लोग भले इस गाने के कितने रूप बना ले और लाभ कमा ले पर मुझे तो केवल गाने का पैसा मिला है। हां इस गाने ने मुझे फेमस जरूर कर दिया है।
एक टेबलॉयड को दिए इंटरव्यु में धनुष ने बताया कि भले ही इस गाने पर मेरा अधिकार नहीं लेकिन जितना भी कोलावेरी से मुझे मिला उससे मैं बेहद खुश हूं। हां इस बात से इससे सबक लेते हुए धनुष खुद की एक म्युजिक कंपनी खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment