Tuesday, 3 January 2012

रजनीकांत ने बोला हिट तो 'कोलावेरी डी' ने मचा दी धूम... (वीडियो)

बात दक्षिण भारतीय फिल्मों की हो तो रिकॉर्ड बनना बहुत अजूबा नहीं लगता। उस पर अगर सुपरस्टाररजनीकांत किसी गीत को हिट कह दें तो उसका रिकॉर्ड तो बनना ही है। जी हां, यहां बात हो रही है इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाने वाले टिंगलिश गाने 'कोलावेरी डी' की। इसे गाया है तमिल एक्टर और सिंगर वेंकटेश प्रभु कस्थूरी राजा जो धनुष के नाम से मशहूर हैं। 

धनुष रजनीकांत के दामाद हैं। धनुष की पत्नी सौन्दर्या की आने वाली फिल्म 3 के इस गीत को चुपके से किसी ने इंटरनेट पर लीक कर दिया था। इंटरनेट पर आते ही यह गाना हिट हो गया। अब तक यूट्युब पर इसे लाखों हिट्स मिल चुकी हैं। इस गाने की लोकप्रियता का आलम यह है कि कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस गाने को अपनी कॉलरट्यून बना लिया है। 

सबसे मजेदार बात है कि इस गाने ने भाषा के बंधन भी तोड़ दिए हैं। इस गाने को तमिल न समझने वाले लोग भी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि मधुर और बेहतरीन धुन पर बना यह गाना टिंगलिश (तमिल लहजे में बोली जाने वाली इंग्लिश) में है जिसे समझना बेहद आसान है।

No comments: