Sunday, 1 January 2012

तहरीर चौक पर मनाया नया साल

मिस्र में तहरीर चौक पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने नया साल मनाया और आतिशबाजी की। पिछला साल जहां राजनीतिक उथल-पुथल और भीषण संघर्ष से भरा रहा वहीं देश ने लोकतांत्रिक शासन की ओर पहला कदम भी रखा।

देश के झंडे को हाथ में ली हुई एक महिला ने कहा कि हम यहां इसाईयों और मुसलमानों के साथ एकजुट होकर नए साल का जश्न मनाने के लिए हैं। एक अन्य ने कहा कि यह वही स्थान है, जहां क्रांति शुरू हुई और यहीं पर वह जारी रहेगी।

हुस्नी मुबारक की सत्ता का पतन करने वाले प्रदर्शनों का केंद्र क्रांति के दौरान मारे गए लोगों को याद करने के स्थल में बदल गया। मुबारक के सत्ताच्युत होकर हटने के बाद भी यह प्रदर्शनों का केंद्र बना हुआ है।

तहरीर चौक पर राष्ट्रगान गाया गया, कुछ लोगों के हाथों में क्रांति के दौरान मारे गए लोगों के पोस्टर थे तो कुछ ने हाथ में जलती हुई मोमबत्तियां ले रखी थीं।

No comments: