Thursday, 11 August 2011

अब भी मुन्नाभाई मैं ही हूं- संजय दत्त

संजय दत्त ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि आमिर ख़ान अगले मुन्नाभाई बनने जा रहे हैं. संजय दत्त ने ज़ोर देकर कहा कि वो ही हैं असल मुन्नाभाई.
मुंबई में अपनी आने वाली फ़िल्म चतुर सिंह टू स्टार के प्रमोशन के मौक़े पर संजय दत्त ने कहा, "मैंने तो नहीं सुना है कि आमिर मुन्नाभाई बनने जा रहे हैं. अभी तक के हिसाब से तो इस सीरीज़ की अगली फ़िल्म भी मैं ही कर रहा हूं. अब भी मैं ही मुन्नाभाई हूं और अरशद वारसी ही सर्किट हैं."
दरअसल मीडिया में पिछले दिनों ख़बरें आ रही थीं कि निर्माता विधु विनोद चोपड़ा मुन्नाभाई सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म में आमिर ख़ान को मुख्य किरदार मुन्नाभाई के लिए और शरमन जोशी को सर्किट के रोल के लिए लेना चाहते हैं.
इस सीरीज़ की पहली दो फ़िल्मों, मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में संजय दत्त मुन्नाभाई बने थे और अरशद वारसी ने उनके दोस्त सर्किट का किरदार निभाया था.
मैंने तो नहीं सुना है कि आमिर मुन्नाभाई बनने जा रहे हैं. अभी तक के हिसाब से तो इस सीरीज़ की अगली फ़िल्म भी मैं ही कर रहा हूं. अब भी मैं ही मुन्नाभाई हूं और अरशद वारसी ही सर्किट हैं.
संजय दत्त, अभिनेता
दोनों ही फ़िल्में ज़बरदस्त कामयाब रहीं और मुन्नाभाई का किरदार लोगों के बीच ख़ासा मशहूर हो गया. यहां तक कि संजय दत्त को उनके प्रशंसक मुन्नाभाई के नाम से ही बुलाने लगे.
संजय दत्त कहते हैं, "मुन्नाभाई को लोगों का भरपूर प्यार मिला. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस किरदार को निभाने का मौक़ा मिला."
बीते दिनों संजय दत्त और सलमान ख़ान के झगड़े की ख़बरों ने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन संजय ने इन ख़बरों का भी ज़ोरदार खंडन किया.
उन्होंने कहा, "सलमान मेरा छोटा भाई है. मैं उससे कभी झगड़ा नहीं कर सकता. वो मेरे घर पार्टी में आया. हम दोनों दोस्त कुछ बात करने मेरे गैराज में गए. तो मीडिया ने बेकार में हमारे झगड़े की बातें उछाल दीं."
संजय दत्त ने ये भी बताया कि उनकी बहनों के साथ उनके अब भी बहुत बेहतर संबंध हैं और वो रक्षाबंधन का त्यौहार साथ मनाने वाले हैं.

No comments: