यूरोपीय देशों के कर्ज़ संकट और यूरोपीय बैंकों की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता के बीच यूरोपीय बाज़ार में उठापटक जारी है.
बाज़ार खुले तो उछाल के साथ लेकिन जल्दी ही फिर गिरने लगे.लंदन का फ़ुटसी सूचकांक, जर्मनी का डैक्स और फ़्रांस का काक शुरुआत में लगभग दो प्रतिशत की उछाल के साथ खुला.
लेकिन दोपहर के सत्र तक एक बार फिर बाज़ार में गिरावट दर्ज की गई.
इस बीच भारतीय शेयर बाज़ार में भी उठापटक जारी रही. सुबह की तुलना में दोपहर को बाज़ार सुधरा हुआ दिख रहा था लेकिन आख़िर में 71.11 अंक की गिरावट के साथ ही बंद हुआ.
यूरोपीय बाज़ार
दोपहर के सत्र तक भी हालांकि लंदन का फ़ुटसी और जर्मनी का डैक्स बुधवार की तुलना में कुछ बढ़त बनाए हुए थे लेकिन फ़्रांस का काक सूचकांक गिरावट दर्ज कर चुका था.फ़्रांस के बैंकों के शेयरों ने अच्छी बढ़त दर्ज की थी और सोसिए जनरल के शेयरों ने आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज कर ली थी लेकिन लंच तक ये शेयर आठ प्रतिशत गिर गए.
फ़्रांस के बैंकों की वित्तीय स्थिति की चिंता की वजह से ही बुधवार को यूरोपीय शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट आई थी.
ये अफ़वाह थी अमरीका के बाद अब फ़्रांस भी अपनी क्रेडिट रेटिंग में कटौती का सामना करने वाला है और उसकी क्रेडिट रेटिंग एएए में कटौती की जाने वाली है.
हालांकि सरकार और फ़्रांस के केंद्रीय बैंक दोनों ने ही इसका खंडन किया है.
एशियाई शेयर बाज़ार
गुरुवार को एशियाई शेयर बाज़ार के कारोबार में मिलाजुला माहौल देखने को मिला और निवेशकों पर यूरोपीय देशों के कर्ज़ संकट का डर का साया साफ़ नज़र आया.हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद जापान का नेक्कई 225 अंक ऊपर आया. शुरुआत में बाज़ार 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला था लेकिन बंद हुआ 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ.
हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग भी शुरुआती गिरावट के बाद कुछ सुधरा और एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
दक्षिण कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स भी शुरुआती गिरावट के बाद बाद में कुछ सुधार के साथ बंद हुए.
इससे पहले अमरीका में डाओ जोन्स 520.29 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
No comments:
Post a Comment