Monday, 9 January 2012

सिरसा लो·सभा क्षेत्र ·े सांसद एवं अखिल भारतीय ·ांग्रेस ·मेटी ·े राष्ट्रीय सचिव डा. अशो· तंवर अपने ए· दिवसीय दौरे पर



सिरसा लो·सभा क्षेत्र ·े सांसद एवं अखिल भारतीय ·ांग्रेस ·मेटी ·े राष्ट्रीय सचिव डा. अशो· तंवर अपने ए· दिवसीय दौरे पर 11 जनवरी ·ो सिरसा आएगें और विभिन्न ·ार्य·्रमों में शिरक्त ·रेगें। यह जान·ारी देते सांसद ·े निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया ·ि सांसद तंवर 11 जनवरी ·ो प्रात: 9 बजे अपने हुड्डा स्थित निवास स्थान पर सिरसा संसदीय क्षेत्र ·े लोगों से मुला·ात ·रेगें और उन·ी समस्याएं सुनेगें। उन्होंने बताया ·ि प्रात: 11 बजे वे रानियां रोड़ स्थित गुरूद्वारा श्री चिल्ला साहिब में बाबा प्रीतम सिंह जी ·ी श्रद्धाजंलि समारोह एवं अंतिम अरदास ·ार्य·्रम में शिर·त ·रेगें। दोपहर 1 बजे वे ·ांग्रेस भवन, सिरसा में ·ार्य·र्ताओं से मिलेगें और उन·ी बैठ· लेगें। सांय 6 बजे सांसद तंवर टोहाना में जादूगर सम्राट शं·र ·े जादूई शो ·ा बतौर मुख्यातिथि उद्घाटन ·रेगें। उल्लेखनीय  है ·ि इन दिनों सांसद तंवर उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनावों ·ो ले·र यहां ·े विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों ·े दौरों पर है।


No comments: