हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ·ी ओर से 14 जनवरी, शनिवार ·ो सुरखाब पर्यटन स्थल, सिरसा में लोहड़ी एवं म·र स·्रांति ·े उपलक्ष्य में ‘फैमिली गेट टू गैदर’ ·ार्य·्रम आयोजित ·िया जाएगा। इस अवसर पर पत्र·ारों ·े अलावा शहर ·ी जानी मानी हस्तियां अपने परिवार सहित शिर·त ·रेंगी। यह जान·ारी देते हुए यूनियन ·े जिलाध्यक्ष अरुण भारद्वाज व जिला महासचिव धीरज बजाज ने बताया ·ि यह ·ार्य·्रम आपसी भाईचारे ·ो बढ़ावा देने व तनाव ग्रस्त माहौल ·ो मिटाने ·े लिए ·िया जा रहा है। उन्होंने बताया ·ि इस समारोह ·ा मुख्य म·सद जहां पत्र·ारों ·े परिवारों ·ो आपस में रू-ब-रू ·रवाना है वहीं समारोह ·े दौरान उनमे छिपी प्रतिभा ·ो भी ए· मंच प्रदान ·रना है। उन्होंने बताया ·ि यूनियन ·ी और से हमेशा ऐसे ·ार्य·्रम आयोजित ·िए जाते है। उन्होंने बताया ·ि इस मौ·े पर पारिवारि· माहौल में क्विज प्रतियोगिताएं व अन्य रोच· जैसे तंबोला, म्यूजि·ल चेयर आदि होंगे। वहीं इस ·ार्य·्रम में पंजाबी सभ्याचार· मेला, मशहूर ·ला·ार संजीव शाद व पंजाबी संगीत·ार रविंद्र नूर अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे।
No comments:
Post a Comment