Monday, 9 January 2012

प्रेरणादायक टेप सुनते थे माइकल जैक्सन

अभिनेत्री जेनी फोंडा का कहना है कि दिवंगत पॉप सम्राट माइकल जैक्सन प्रेरणा और उत्साह के लिए टेप सुना करते थे। जेनी 1981 में करीब दो सप्ताह तक जैक्सन के साथ रही थीं। फीमेल फर्स्ट के मुताबिक जेनी ने जैक्सन के साथ अपने कुछ दिनों के प्रवास के दौरान पाया था कि पॉप दिग्गज कई टेप सुना करते थे, जिनमें उन्हें अच्छे इंसान होने की प्रेरणा मिलती थी। जेनी ने कहा कि माइकल जैक्सन के साथ मैं 10 दिनों तक रही। वह अपने तकिए के पास एक टेप रिकॉर्डर रखते थे। वह इस टेप को सुना करते थे। इस टेप से आवाज आती थी आप अच्छे इंसान हैं, आगे बेहतर होगा।

No comments: