Monday, 9 January 2012

मच्छर काटने पर खुजली क्यों?

हमें इतना तो पता ही है कि मच्छर हमारा खून चूसने के लिए अपना डंक चुभोते हैं। जो मादा मच्छर हमें काटती हैं वे बहुत चालाक होती हैं क्योंकि हमारा खून चूसने के लिए वो बाल जितना महीन डंक हमारे शरीर में उतारती हैं। 

पर इंसानों के खून में बहुत जल्दी थक्का बन जाता है और मच्छरों को खून चूसने में दिक्कत होती है। 

Khoj Khabar
ND
इससे बचने के लिए ही मादा मच्छर एक विशेष रसायन हमारे खून में मिला देती हैं और यह रसायन जहरीला होता है। 

हालांकि इसकी मात्रा इतनी कम होती है कि इंसान को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। मच्छर, मधुमक्खी और मक्खियां जब आपको काटती है तो यही कारण होता है कि हमें खुजली होती है। 

जिस जगह मधुमक्खी काटती है उस जगह के जहर से मुकाबला करने के लिए शरीर से हिस्टामिन का स्त्रावण होता है जो उसे बूंद से भी कम जहर का खात्मा कर देता है।

No comments: